झारखंड चुनाव में चला वित्त मंत्री ओपी चौधरी का जादु- मयूरेश केशरवानी

Nov 24, 2024 - 19:26
 0  127
झारखंड चुनाव में चला वित्त मंत्री ओपी चौधरी का जादु- मयूरेश केशरवानी

सारंगढ़ -बिलाईगढ़। विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती में भले ही भाजपा गठबंधन बहुमत से दुर हो गया लेकिन छत्तीसगढ़ के नेताओं की मेहनत वहां काम कर गई। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के यशस्वी वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जी को हजारीबाग जिले का प्रभारी बनाया गया था।

ओपी चौधरी जी के प्रभार क्षेत्र में 6 विधानसभा आ रहे थे। उक्त चुनाव में 6 में से 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत दर्ज हुई जो वित्त मंत्री जी के करिश्माई व्यक्तित्व का नतीजा है। जिस दिन से उक्त विधानसभाओं का प्रभारी बनाया गया था उस दिन से युवाओं के प्रेरणास्त्रोत चौधरी जी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे थे। यहां तक कि दीपावली जैसे त्यौहार के दौरान भी महज दो तीन दिन के लिए अपने विधानसभा में रहे। लगातार मेहनत और लगन का ही नतीजा ही है कि लगभग कमजोर रहे सीटों पर भी भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यों को लेकर जनता के सामने ओपी चौधरी जनता के सामने गए साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को रिर्चाज करने में भी पुर्ण रूप से सफल हुए। विपरित परिस्थितियों में जिस प्रकार से मेहनत और 6 में 5 सीटों पर दर्ज होने से राष्ट्रीय स्तर पर ओपी चौधरी जी के करिश्माई व्यक्तित्व की चर्चा होनी लाजिमी है। गौरतलब है कि इसके पहले भी उडीसा विधानसभा चुनाव में ओपी चौधरी के एक बयान ने पुरे चुनाव में खलबली मचा दी थी और स्वयं तात्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सफाई देनी पड़ी थी। उडीसा चुनाव में ओपी चौधरी जी के बयान के बाद वहां की फिजा ही बदल गई और उडीसा के इतिहास में पहली बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिला। 

जिस प्रकार से केन्द्रीय संगठन युथ आईकॉन ओपी चौधरी जी के क्षमताओं का लाभ ले रही है उससे निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में और भी बडी जिम्मेदारियों मिले तो अतिश्योक्ति नही होगी। बहरहाल झारखंड चुनाव में ओपी चौधरी जी के करिश्माई नेतृत्व से भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी और नगर पालिका परिषद वार्ड 04 के पार्षद मयूरेश केशरवानी द्वारा कही गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow