शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्ल में संविधान दिवस समारोह आयोजित

शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्ल में संविधान दिवस समारोह आयोजित किया गया।
आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत -- शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्ल में संविधान दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर ने सभी स्वयं सेवकों और अधिकारियों, कर्मचारीयों को संविधान के प्रति जागरूक करने उनके प्रस्तावना का वाचन करवाया। है और कहा कि कसंविधान लोकतंत्र का मूल आधार है आज भारत का आधुनिक लोकतंत्र आगेबढ़ाने में सफ़ल हुआ है, अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व के श्रेष्ठ और बड़ा संविधानहै । इस अवसर पर नीना बखारिया, श्वेता पंड्या, डा शुभ्रा मिश्रा, डा रघुनंदन पटेल, डा राम प्रसाद चंद्रा, डा जीवन प्रभाकर गोरे, हेमपुष्पा नायक, भूपेंद्र कुमार देवांगन, सतीश राय, शुभांगी शर्मा, सहित स्वयं सेवक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी शत्रुहन घृतलहरे द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?






