मामूली सी बात पर बालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....

Dec 17, 2024 - 21:25
 0  15

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- 13 वर्षीय एक बालक ने मामूली बात पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल उसकी बहन द्वारा भाई को साथ में पिट्ठुल खेलाने से मना किया गया। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी की वह दौड़ता हुआ घर के पास पहुंचा और साड़ी से परछी में फंदा बनाकर झूल गया। थोड़ी देर बाद जब बहन व उसके परिजनों ने यह देखा तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नयनपुर के उरांवपारा निवासी शिवचरण कुजूर की पुत्री मनीषा रविवार को घर के पास कुछ बच्चों के साथ पिट्ठुल खेल रही थी। इसी बीच उसका 13 वर्षीय भाई अंश कुजूर भी वहां पहुंच गया। वह भी बहन व अन्य बच्चों के साथ पिट्ठुल खेलने की जिद्द करने लगा। इस पर बहन द्वारा भाई को खेलाने से मना कर दिया गया।

घर जाकर लगा ली फांसी :- बहन द्वारा पिट्ठूल खेलाने से मना करने की बात उसे इतनी बुरी लग गई कि वह दौड़ता हुआ घर में पहुंचा और साड़ी से परछी में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। इधर बहन जब खेल कर घर पहुंची तो उसे ये बात पता चली। इधर परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow