वित्त मंत्री OP चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम से बड़े है अरुण धर दिवान.....?

Jan 15, 2025 - 21:36
 0  573
वित्त मंत्री OP चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम से बड़े है अरुण धर दिवान.....?

रायगढ़ - राजनीति में एक प्रोटोकॉल होता है जिसका पालन हर किसी को करना होता है चाहे वह सरकारी अधिकारी हो यह फिर नेता लेकिन रायगढ़ में शायद अब प्रोटोकॉल खत्म होता प्रतीत हो रहा है। 

कुछ दिनों पूर्व रायगढ़ के पटेलपाली स्थित थोक सब्जी मंडी में भूमि पूजा किया जाना प्रस्तावित था इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री एवं रायगढ़ के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री OP चौधरी एवं राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए थे साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी एवं भाजपा के अन्य नेताओं की उपस्थिति भी देखी गई लेकिन इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह देखी गई कि इस कार्यक्रम में सभी मंत्री एवं अधिकारी खड़े थे लेकिन रायगढ़ भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरुण धर दिवान साहब कुर्सी पर बैठकर मोबाइल में व्यस्त दिखाई दे रहे थे।

इस कार्यक्रम में कुछ और नेता भी कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे है लेकिन इन सब से बड़े जिलाध्यक्ष होते है।

अब ऐसे में अगर हम प्रोटोकॉल की बात करें तो इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप प्रोटोकॉल में जिला अध्यक्ष से बड़े है और ऐसे में उन्हें इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि मंत्री जी जब खड़े होकर अपना भाषण दे रहे है और सभी नेता अधिकारी खड़े है तो जिलाध्यक्ष अरुण धर दिवान को भी खड़ा होना था लेकिन वे अपने मोबाइल में व्यस्त थे। इस कृत्य को भूल कही जाए या फिर पद पाने का गुरुर....?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow